Tuesday, 14 June 2016

History of Mangal Talab, Patna City



मंगल तालाब का इतिहास

Mangal Talab Patna
मंगल तालाब का इतिहास बहुत पुराना है| पहले पटना में जगह जगह कई तालाब हुआ करते थे और कई बाग बगीचे थे| उनमे से ज्यादातर का अस्तित्व आज समाप्त हो चुका है लेकिन किस्मत से मंगल तालाब आज भी मौजूद है| इसका पुराना नाम मानसरोवर था और इस तालाब के चारो ओर कई मंदिर थे| बदकिस्मती से सारे मंदिर ध्वस्त कर दिए गए और तालाब को भर दिया गया| बाद में मुग़ल सेना के एक सिपाही शेख मिट्ठू ने जब इस जगह की खुदाई करवाई तो उसे ज़मीन के भीतर कई कीमती पत्थर मिले|
अंग्रेजो के शासन काल में सन १८७६ में तब के जिलाधिकारी मिस्टर मंगिल्स ने यहाँ तालाब खुदवाया और तब से इसका नाम मंगल तालाब पड़ा| गाँधी जी के देहांत के बाद इस तालाब का नाम गाँधी सरोवर कर दिया गया| Last Updated on 06/14/2016