This blog is on Cricket first and foremost and then on Ranchi, Bihar, India and many other topics of interest.....
Sunday, 26 June 2016
Tuesday, 14 June 2016
History of Mangal Talab, Patna City
मंगल तालाब का इतिहास
मंगल तालाब का इतिहास बहुत पुराना है| पहले पटना में जगह जगह कई तालाब हुआ करते थे और कई बाग बगीचे थे| उनमे से ज्यादातर का अस्तित्व आज समाप्त हो चुका है लेकिन किस्मत से मंगल तालाब आज भी मौजूद है| इसका पुराना नाम मानसरोवर था और इस तालाब के चारो ओर कई मंदिर थे| बदकिस्मती से सारे मंदिर ध्वस्त कर दिए गए और तालाब को भर दिया गया| बाद में मुग़ल सेना के एक सिपाही शेख मिट्ठू ने जब इस जगह की खुदाई करवाई तो उसे ज़मीन के भीतर कई कीमती पत्थर मिले|
अंग्रेजो के शासन काल में सन १८७६ में तब के जिलाधिकारी मिस्टर मंगिल्स ने यहाँ तालाब खुदवाया और तब से इसका नाम मंगल तालाब पड़ा| गाँधी जी के देहांत के बाद इस तालाब का नाम गाँधी सरोवर कर दिया गया| Last Updated on 06/14/2016
Subscribe to:
Posts (Atom)